बीकानेर। नाल एयरपोर्ट में स्वागत के बाद केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बीकानेर पहुंच कर मीडिया से बातचीत के दौरान राजस्थान सियासत की बड़ी खबर दी है।
शेखावत ने बताया कि प्रत्याशियों की पहली सूची दीपावली के बाद ही आएगी और सबको दीपावली खुशी से मनानी है तथा पार्टी के लिए तत्पर रहना होगा।
इससे पहले शेखावत ने अरविन्द सिंह मेवाड़ से मुलाकात की। करीब आठ-दस मिनट हुई इस वार्ता में यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका भी साथ रहे। ज्ञात रहे शेखावत आज पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मिलकर प्रत्याशियों का फीडबैक लेंगे।