आमजन तक पहुंचे फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ : प्रभारी सचिव

अधिकारियों को दिए संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश

बीकानेर। अतिरिक्त मुख्य सचिव (कृषि एवं बागवानी) तथा जिले की प्रभारी सचिव नीलकमल दरबारी ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करते हुए सम्पर्क पोर्टल पर मिल रही शिकायतों के निस्तारण करवाएं। इसके लिए वे प्रतिदिन पोर्टल पर लॉगइन कर लम्बित प्रकरणों की जानकारी लें। इस सम्बंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही अस्वीकार्य है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फ्लैगशिप योजनाओं के लाभ से एक भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।

प्रभारी सचिव ने भामाशाह पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में समस्त प्रकार के लाभ भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से दिए जाएंगे, इसके मद््देनजर अधिकारी शत- प्रतिशत पंजीयन की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत रोडमैप के अनुसार कार्य किया जाना सुनिश्चित करवाएं तथा कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाए।

दरबारी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के माध्यम से मेडिकल प्रमाण पत्र जारी करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कार्य योजना बनाकर काम करें तथा नगर निगम वार्ड वार योजना बनाकर पात्र लोगों के प्रमाण पत्र बनवाएं। विभिन्न पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को सतत रूप से लाभ प्राप्त हो, इसके लिए वर्ष में एक बार लाभार्थी का भौतिक सत्यापन अनिवार्य है। लाभार्थियों को भौतिक सत्यापन करवाने के लिए प्रेरित किया जाए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तय मानकों के अनुरूप आवास निर्माण करवाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि योजना के तहत लाभान्वित परिवारों को अपने घर में शौचालय निर्माण के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए।

दरबारी ने ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक, बीएमसीवाई, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, कन्या उपवन, कौशल विकास, अन्नपूर्णा भंडार, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता, नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवांडे, सहीराम दुसाद, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजीत सिंह राजावत, उपनिदेशक आईसीडीएस रचना भाटिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Newsfastweb: