लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फरमान जारी किया है। सीएम योगी ने प्रशासन को आदेश दिए हैं कि खुले में गायों को छोड़े जाने पर कार्रवाई करे और आवारा गायों के मालिकों की पहचान कर सख्त कदम उठाए जाएं।
दरअसल सीएम योगी लावारिस गोवंश और गौकशी के बढ़ते मामलों को लेकर यह कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल शाम वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी जिला मजिस्ट्रेटों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
साथ ही उन्होंने कहा है कि सभी लावारिस गायों और आवारा पशुओं को दस जनवरी तक गौ संरक्षण गृहों में भेज दिया जाएगा। इसके अलावा सभी जिला मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि लोगों को लावारिस गोवंश और आवारा पशुओं से राहत मिले।











