बीकानेर thenews.mobilogicx.com
पांचू थाने में एक विवाहिता ने छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कुदसू निवासी पप्पूदेवी ने ख्यालीराम व उसकी पत्नी कमला, जगदीश, प्रहलाद, सुरेन्द्र तथा शारदा पर उसके घर में जबरदस्ती घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पीडि़ता ने बताया कि उसके साथ मारपीट की तथा उसकी पुत्री की स्त्री लज्जा भंग की व गले का सोने का फूलड़ा तोड़ लिया। वहीं परस्पर मामला दर्ज कराते हुए कुदसू निवासी कमला बिश्नोई ने पप्पूदेवी, रामकौशल्या, पंकज के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।