सलाखों के पीछे पहुंचे अवैध गर्भपात के आरोपी

3018
अवैध गर्भपात

एक चिकित्सक को आज और सेवानिवृत नर्स को कल किया था गिरफ्तार

बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जयपुर से आई टीम के साथ सादुल कॉलोनी में कार्रवाई करते हुए आज अवैध गर्भपात करने के एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

सम्मानजनक पेशे से जुड़े डॉ. मोदी के पास से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 20 हजार रुपए भी बरामद किए। पीसीपीएनडीटी थाने के सीआई उमेश नखरवाल इस आरोपी को गिरफ्तार कर जयपुर ले गए हैं।

जानकारी के मुताबिक सादुल कॉलोनी स्थित डॉ. ओपी मोदी की क्लीनिक पर आज जोधपुर जिले से आई एक नाबालिगा का गर्भपात करने की तैयारी हो चुकी थी। डॉ. ओपी मोदी ने नाबालिगा के इंजेक्शन भी लगा दिया था।

उसी दौरान जयपुर से आई टीम के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी और पीसीपीएनडीटी बीकानेर के महेन्द्र चारण क्लीनिक पहुंच गए। पीसीपीएनडीटी थाने के सीआई ने डॉ. मोदी को गिरफ्तार कर उसके पास से नाबालिग के परिजनों से लिए गए 20 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। इसके बाद नाबालिग को पीबीएम अस्पताल के जनाना विभाग में इलाज के लिए भिजवा दिया गया।

बताया जा रहा है कि इस नाबालिग के परिजनों से कैलाश मोदी नाम के किसी शख्स ने सम्पर्क साधा था और उसके मार्फत ही वे लोग इस क्लीनिक में गर्भपात करवाने आए थे।

कैलाश मोदी भी चिकित्सक है और जोधपुर जिले में नियुक्त है। डॉ. ओपी मोदी ने नाबालिगा का गर्भपात करने की एवज में 25 हजार रुपए मांगे थे। जिसमें से 20 हजार रुपए उसने वसूल लिए थे।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के निदेशक नवीन जैन को सूचना मिली थी कि बीकानेर में कुछ ऐसे मेडिकल सेन्टर हैं जिनमें अवैध रूप से गर्भपात किया जा रहा है।

इन सेन्टरों के दलाल जोधपुर, बाप, फलौदी आदि क्षेत्रों से गर्भपात करवाने की इच्छा रखने वाले परिजनों को बीकानेर के सेन्टरों में ले जाते हैं, जहां ये अपनी करतूतों को अंजाम दे रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई हैं।

सोमवार को भी हुई थी कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक अवैध गर्भपात करने वालों के खिलाफ सोमवार को भी जयपुर से आई टीम के साथ सीएमएचओ बीकानेर ने बंगला नगर में ऐसी ही कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई में पीसीपीएनडीटी थाने के अधिकारियों ने सेवानिवृत नर्स दुर्गा राजपूत को गिरफ्तार किया था।

आरोपी सेवानिवृत नर्स बंगला नगर क्षेत्र स्थित घर में ही क्लीनिक चलाती है और वहां दलालों के मार्फत भेजी गई महिलाओं का गर्भपात करती थी।

बताया जा रहा है कि मनोज कुमार उर्फ मोन्टी नाम का एजेन्ट इस आरोपी नर्स के पास गर्भपात के लिए महिलाओं को भेजता था। कार्रवाई होने के बाद से ही वह फरार हो गया है।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.