खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में

किशोरी को खुदकुशी करने के लिए दुष्प्रेरित करने के परिजनों ने लगाए थे आरोप, सदर थाना क्षेत्र के कोहरियों के मोहल्ले का है मामला।

बीकानेर। कोहरियों का मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग किशोरी को खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में आरोपी रिजवान को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक मामले की जांच में साक्ष्य सबूतों के आधार पर आरोपी रिजवान को शुक्रवार शाम को उसके पिता की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसे शनिवार दोपहर में न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है।

गौरतलब है कि कोहरियों का मोहल्ला निवासी अली मोहम्मद कोहरी की 15 वर्षीय बेटी आरजू बुधवार शाम को घर के एक कमरे में फंदा लगाकर झूल गई थी। रस्सी टूटने से वह जमीन पर गिर गई। जिसकी आवाज सुन उसकी मां कमरे में पहुंची तो वहां नजारा देखकर हतप्रभ रह गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल ले गए थे, जहां उसी रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

मृतका के पिता ने सदर थाने में मोहल्ले के ही रिजवान नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि रिजवान उसकी बेटी आरजू को स्कूल जाते-आते समय परेशान करता था। कुछ दिन पहले रिजवान ने उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर शादी करने, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया था। मना करने पर आरजू की रिकॉर्डिंग सार्वजनिक करने की धमकी दी थी।

पीडि़ता सामाजिक बदनामी के डर से चुप रही। लेकिन बुधवार को उसने आपबीती मां को बताई। उसके बाद वह पढऩे का कहकर कमरे में चली गई और खुदकुशी करने जैसा कदम उठाया।

 

Newsfastweb: