Bikaner / thenews.mobilogicx.com
कोटगेट थाने में पड़ौसी द्वारा अभद्रता करने का मामला दर्ज किया गया है। फड़ बाजार शेखों के मोहल्ला निवासी प्रार्थिनी ने अपने पड़ौसी जाकिर पठान पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
प्रार्थिनी ने रिपोर्ट में पड़ौसी जाकिर पर आरोप लगाया है कि वह गाली-गलौच करता है और घर से बाहर निकलने के समय रास्ता रोक देता है।
गत 6 फरवरी को रात 10 बजे के करीब जाकिर घर में घुस गया और जबरदस्ती करने लगा। प्रार्थिनी ने बताया कि जब शोर मचाया तब मेरे साथ मारपीट की व कपड़े फाड़ दिए व लज्जा भंग का प्रयास किया।
कोटगेट पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर 48/19 धारा 323, 341, 457, 354, 35 बी भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।