देराजसर और उदयरामसर के पास हुए हादसे
बीकानेर। अलग-अलग हादसों में ट्रेन की चपेट में आने से आज दो जनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे।
जानकारी के मुताबिक पहला हादसा यहां गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर गांव के पास हुआ। यहां २१ वर्षीय प्रभूराम नामक युवक सुबह पटरियों के पास से जा रहा था, तभी पास से निकली ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही गंगाशहर थाने से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वहां से हटवा कर पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया। बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
वहीं सेरुणा थाना क्षेत्र में देराजसर के पास ट्रेन की पटरियां पार कर रहा एक युवक वहां से निकली दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का आस-पास क्षेत्र में पता किया। पुलिस को पता लगा कि मृतक मदनलाल पुत्र ठाकरराम है और वह वहीं देराजसर का रहने वाला है।
पुलिस को यह जानकारी भी मिली कि मृतक को कम दिखाई देता था और कम सुनाई देता था। आज सुबह खेत से वह अपने घर की ओर जा रहा था। तभी सामने से आई ट्रेन उसे नहीं दिखाई दी और वह उसकी चपेट में आ गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।