एबीवीपी : छात्राओं की प्रतिभा निखारने के लिए समारोह आयोजित

12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली 302 छात्राओं को किया सम्मानित

बीकानेर। छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए एबीवीपी की ओर से आज विजय संकेत कार्यक्रम का आयोजन रवीन्द्र रंगमंच में किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने 302 छात्राओं को सम्मानित कर उनकी प्रतिभाओं को और ज्यादा निखारने की जरूरत बताई।

देशभर में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद छात्रा सम्मान समारोह के माध्यम से छात्राओं की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज एबीवीपी की ओर से रवीन्द्र रंगमंच पर 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली 302 छात्राओं का सम्मान किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने कहा की एबीवीपी संगठन छात्र राजनीती में देशभक्ति के साथ छात्राओं की प्रतिभा को उजागर कर रहा है। जिससे ये छात्राएं विश्वभर में भारत का नाम ऊंचा कर सके।

उन्होंने कहा की शिक्षा संस्थानों का काम देश की सेवा के लिए अपना जीवन और विद्या समर्पित करना है नाकि देश तोडऩे की बात करना है। उन्होंने सभी छात्र संगठनों को देशहित में काम करने का आह्वान किया।

समारोह में आरएसएस क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल, एबीवीपी के प्रांत सगठन मंत्री मांगीलाल चौधरी, डॉ. विमला डुकवाल के साथ कार्यक्रम संयोजक प्रेरणा पारीक ने भी छात्राओं को सम्बोधित किया।

 

Newsfastweb: