शासन के दौरान छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाने को बताया कलंक
प्रदर्शनकारियों ने हाई वे रोका, पुलिस से हुई तनातनी
बीकानेर। छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। छात्र संगठन अपनी इस मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। एनएसयूआई के बाद आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र नेताओं ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय में पूर्व सीएम का पुतला लटकाया और छात्रसंघ चुनाव जल्द बहाल करने की मांग की।
इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र कॉलेज से निकलकर हाई वे पर पहुंचे और हाई वे को जाम करते हुए पूर्व मुख्यमत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंककर अपना रोष व्यक्त किया। सरकार के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस और छात्र नेताओं में तनातनी हो गई। इस दौरान पुलिस ने कई छात्र नेताओं को जबरन पकड़कर गाड़ी में बिठा दिया। जिसके बाद छात्रों और पुलिस में कई देर तनातनी होती रही।
बाद में पुलिस कई छात्र नेताओं को पकड़कर थाने ले गई। एबीवीपी विभाग संयोजक मोहित जाजड़ा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव बंद पड़े हैं, ऐसे में लंबे समय से छात्रसंघ चुनाव की तैयारी कर रहे युवाओं में काफी रोष है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत सरकार के समय में युवाओं के हकों को कुचलते हुए यह काला अध्याय छात्रों पर थोपा गया था। जिसपर छात्रों ने रोष व्यक्त किया है।
#Kaant K.Sharma / Bhawani Joshi
#newsfastweb.com