एबीवीपी : डूंगर कॉलेज का मुख्य गेट किया बंद

भवन की छत पर चढ़े, पुलिस ने पकड़ा, तीन सूत्री मांगों का प्राचार्य को दिया ज्ञापन

बीकानेर। के कार्यकर्ताओं ने आज डूंगर कॉलेज के मुख्य गेट को बंद कर दिया और भवन की छत पर चढ़ गए। प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी तीन सूत्री मांंगों का ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य को सौंपा।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जेएनवी कॉलोनी पुलिस ने भवन पर चढ़े  एबीवीपी के विद्यार्थियों को पकड़ लिया। हालांकि बाद में उन छात्रों को छोड़ दिया गया।

जानकारी के मुताबिक एबीवीपी की ओर से दिए गए ज्ञापन में प्राचार्य को अवगत कराया गया है कि पुनर्मुल्यांकन शुल्क में जो वृद्धि की गई है, उसे जल्दी से वापस लिया जाए। पिछले दिनों हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में नेटबंदी के दौरान ई-मित्रा पर शुल्क जमा नहीं करवाने पर डिफाल्टर घोषित हुए आवेदकों को एक और मौका दिया जाए। वहीं सरकार ने जो कॉलेजों में 25 प्रतिशत सीटों बढ़ाई हैं, वे नाकाफी हैं, सीटों में 25 प्रतिशत की और बढ़ोतरी की जाए।

प्राचार्य ने  एबीवीपी के प्रदर्शनकारी छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों से कॉलेज आयुक्तालय और सरकार को अवगत करवा दिया जाएगा।

प्रदर्शन में एबीवीपी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, मानवेन्द्रसिंह सहित संगठन के बहुत से कार्यकर्ता शामिल थे।

 

Newsfastweb: