सीएम सरहद पर , प्रशासन एक्शन में

2314

Churu / thenews.mobilogicx.com

कारगिल में घायल सैनिक का मामला

आश्रित को दी गई अनुकम्पा नियुक्ति

चूरू कलक्टर संदेश नायक के रहे प्रयास

13 साल से था नियुक्ति का इंतजार

जिला कलक्टर संदेश नायक ने कारगिल युद्ध के दौरान आंख में गोली लगने से दिव्यांग हुए हवलदार माईराम के बेटे दलीप कुमार को वाहन चालक के पद पर नियुक्ति दी है।

जिला कलक्टर नायक ने करगिल पैकेज के तहत 37 वर्षीय दलीप कुमार को यह अनुकंपात्मक नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि राजगढ तहसील के गांव नूहंद निवासी हवलदार माईराम करगिल युद्ध के दौरान दांयी आंख में गोली रखने से दिव्यांग हो गए थे। दलीप कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय (कारगिल) के दौरान स्थाई रूप से एक आंख गंवाने के बाद उनके पिता हवलदार माईराम वर्ष 2005 में सेवा से रिटायर्ड हो गए थे। उसके बाद से ही अनुकंपा नियुक्ति की फाइल लंबित थी लेकिन अब राज्य सरकार व जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए यह अनुकंपात्मक पत्र प्रदान किया है।

दलीप कुमार ने राज्य में सरकार की नियुक्ति पा कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे अपने माता-पिता की अच्छी तरह से देखभाल कर सकेंगे एवं दोनों बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जो हालात हैं, उसमें प्रत्येक व्यक्ति को सेना का हौसला बढाना चाहिए तथा सेना के साथ खड़ा होना चाहिए। इस नियुक्ति के रूप में सरकार और प्रशासन ने भी यही संदेश दिया है। दलीप कुमार ने नियुक्ति पत्र प्राप्त कर जिला कलक्टर का तहे-दिल से आभार व्यक्त किया।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.