14 अगस्त को दोपहर 12 बजे बनाई जाएगी मानव शृंखला
बीकानेर। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले की अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर छतरगढ़ से बीकमपुर तक इन्दिरा गांधी नहर के निकट 165 किलोमीटर लम्बी मानव शृंखला बनाकर देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा।
आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
कलक्टर ने बताया कि यह मानव शृंखला 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे बनाई जाएगी। इसमें आमजन, स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थी, स्काउट-गाइड, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र, स्वयंसेवी संगठन, जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सेना व बीएसएफ के जवानों के परिजन भी सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि इस दौरान देशभक्ति के गीत व नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। शृंखला में शामिल लोग जिस रस्सी पकड़ कर खड़े होंगे उस रस्सी पर गुब्बारें, झण्डे आदि लगाकर उसे आकर्षक बनाया जाएगा। मानव शृंखला में भाग लेने वालों के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी।
कलक्टर ने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मानव शृंखला के प्रभारी अधिकारी होंगे। मानव शृंखला में निर्धारित दूरी पर ओआईसी नियुक्त किए जाएंगे। देशभक्ति के इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा आमजन को भाग लेने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने, चिकित्सा व्यवस्था पुख्ता तथा एम्बुलेंस मौजूद रखने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और पेयजल व नाश्ते की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीए एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद थे।