बेटे के साथ मारपीट व बेटी को भगाने का मामला दर्ज

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

नयाशहर थानान्तर्गत घर में घुस कर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिनी मुरलीधर निवासी इन्द्रा देवी आचार्य ने उमाशंकर, जयदीप, गौरव सहित 10-12 अन्य जनों के खिलाफ जबरन घर में घुस कर उसके पुत्र के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।

प्रार्थिनी इंद्रा देवी ने बताया कि 14 जनवरी को सायं सात बजे के करीब मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित उसके मकान में उक्त आरोपी 10-12 जनों के साथ आया और घर में तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। पुत्र के गले में पहनी सोने की चैन तोड़ कर ले गए और उसके साथ मारपीट की। पुत्र को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग को भगाने का मामला दर्ज

नयाशहर थाने में ही अंत्योदयनगर निवासी संतोष सोनी ने अपनी पुत्री को भगा ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा निवासी सन्नी पर आरोप लगाया है कि उसने उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया है। प्रार्थी ने बताया कि 14 जनवरी शाम से उसकी नाबालिग पुत्री गायब है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Newsfastweb: