90 साल की बुजुर्ग को भी नहीं छोड़ा दरिन्दे ने

khabarthenews / Bikaner
प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बेतहाशा बढ़़ती जा रही है। शर्मनाक बात तो ये है कि हवस के दरिन्दे जहां तीन-चार वर्ष की बालिका के साथ घिनौना काम कर लेते हैं वहीं वृद्धाओं के साथ भी दरिन्दगी करने से नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के भरतपुर जिले से आया है। 25 वर्षीय युवक ने 90 वर्षीय बीमार वृद्धा से रेप किया।

वृद्धा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। भरतपुर के बयाना थाना में यह मामला दर्ज किया गया है। कलसाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी भगवान सिंह ने बताया यह घिनौनी वारदात भरतपुर जिले के बयाना थाना इलाके में हुई.

वारदात के समय बुजुर्ग महिला घर पर अकेली थी. उसका बेटा बाहर गया हुआ था और बहू खेत पर थी। उसी दौरान आरोपी दलबीर आया और उसने वृद्धा से रेप किया। वृद्धा बीमार रहती है। उसका वजन भी बेहद कम बताया जा रहा है. वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्धा को बयाना लाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

Newsfastweb: