कहा पुरुष जो तहमद बांध कर सकते वो महिला नहीं कर सकती
thenews.mobilogicx.com राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज अंग्रेजी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि 8:00 पीएम नो सीएम जैसी बात कुछ लोग करते हैं, जो वाकिफ नहीं है। राजस्थान जैसे फ़्यूडल स्टेट में एक महिला का मुख्यमंत्री होना कुछ लोगों को भाता नहीं है लेकिन मैंने अपने आप को प्रूव किया है। जो पुरुष अहमद बांध के कर सकता है वह महिला नहीं कर सकती। इसलिए समय का कई बार ध्यान रखना पड़ता है।
एक सवाल के जवाब में क्या आप भी उन्हें बाहरी मानते हैं? राजे ने कहा कि बिल्कुल नहीं कुछ लोग बातें करते हैं राजस्थान की जनता उन्हें कतई बाहरी नहीं मानती है। उनके बच्चे यहां पैदा हुए हैं पूरी तरह से यही रहेंगे हर क्षेत्र में काम किया है। आरोप गलत है कि जनता के बीच नहीं गई, चुनाव जीती उसके बाद से ही जनता के बीच हूं।
गजेन्द्र सिंह शेखावत के नाम पर असहमति के सवाल पर राजे ने कहा कि हमारी पार्टी ग्रास रुट के कार्यकर्ताओं को मौका देता। केन्द्र और राज्य के बीच टकराव की खबरें कपोल कल्पित है। टीआरपी के लिए ख़बरें गढ़ी जाती है। 25 सीटों पर जीत मोदी लहर का प्रभाव था या आपकी मेहनत थी जैसे सवालों पर भी राजे ने कांफिडेंस से जवाब दिया और कहा कि मोदीजी ने खूब दौरे किए, लेकिन पार्टी और दूसरे नेताओं का टीम वर्क था।
राजपूत की नाराजगी को लेकर कहा कि ये विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है जो भी विकास के काम हुए वे सबके लिए हुए है। राजपूत नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर कहा कि विजय पूनिया ने भी छोड़ी है और भी नेता है ऐसा कुछ नहीं है। पद्मावती प्रकरण को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते राज्य के लोगो की सुरक्षा की जिम्मेदारी मेरी।











