बीकानेर। उपनगर गंगाशहर के सरकारी अस्पताल में दवा वितरण व्यवस्था चौपट हो रखी है। बताया जाता है कि करीब 700 मरीज रोज यहां इलाज के लिए आते हैं।
शुक्रवार को तो हालात यह थे कि सैकड़ों मरीजों को दवा वितरण हेतु एक ही केन्द्र खुला था। बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों को दवा लेने के लिए लम्बी कतार लगानी पड़ रही है। हालांकि चिकित्सक से परामर्श लेने में कुल ही आधा घंटा लगता होगा लेकिन दवा लेने के लिए हर मरीज को कतार में दो-तीन घंटे खड़ा रहना पड़ता है। गर्मी में इंतजार करते मरीज परेशान होकर कभी-कभार तो खाली हाथ ही लौट जाते हैं।
मौजूद इन्चार्ज कल्पना यादव से जब इस बारे में जानकारी ली गई तो यादव ने बताया कि यह अव्यवस्था गत एक हफ्ते से है तीन बजे तक दवा वितरण का समय होता है लेकिन भीड़ व दवा वितरण स्टाफ की कमी के चलते 4-5 बज जाते हैं। सेठ शिवप्रताप पूनमचन्द भट्टड़ नामक यह सरकारी अस्पताल पूरे गंगाशहर में एकमात्र है, यहां गंगाशहर, भीनासर, सुजानदेसर, किश्मीदेसर, नोखा रोड आदि क्षेत्रों से सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। सवाल यही है कि जिम्मेदार चाहे कोई भी हो लेकिन मरीजों की परेशानी को कौन दूर करे?