खाते से 60 हजार रुपए गायब, एम्बूलेंस के शीशे तोड़े

बीकानेर thenews.mobilogicx.com

कोटगेट थाने में बैंक अकाउंट से पैसे निकालने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नापासर के गांधी चौक निवासी अमरचन्द ने बताया कि बस स्टेण्ड के पास एटीएम से पैसे निकालने गया तब एटीएम से रुपए नहीं निकले लेकिन विड्रॉल का मैसेज आ गया। जब इसकी शिकायत प्रार्थी ने बैंक में की तो 4 जनवरी को उक्त रुपए मेरे खाते में आ गए लेकिन 5 जनवरी को मेरे खाते से 60 हजार रुपए विड्रॉल का मैसेज आया तब मैंने अपना खाता ब्लॉक करवाया।

प्रार्थी ने बताया कि उसे शक है कि 3 जनवरी को जब वह रुपए निकालने गया था तब पास खड़े अज्ञात युवकों ने उसके कार्ड की सूचना देख ली और बाद में रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस ने बैंक वालों से जानकारी प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।

एम्बूलेंस के शीशे तोड़े

सदर थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार शेरपुरा निवासी प्रार्थी परमेश्वर गुसांई नेबताया कि वह पीबीएम अस्पताल परिसर में खड़ा था तभी सुनील बिश्नोई व दो अन्य व्यक्ति आए और उसकी एम्बूलेंस गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। प्रार्थी ने आरोप लगाया कि जब वह रोकने की कोशिश करने लगा तो उससे भी मारपीट की और 2500 रुपए छीन कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

Newsfastweb: