एक आरोपी के पास से 78 ग्राम अफीम बरामद, एनडीपीएस के तहत किया गया गिरफ्तार
पुलिस थाना गंगाशहर की कार्रवाई
बीकानेर। मंगलम सिटी के फ़्लैट नंबर 742 में जुआ खेल रहे 6 जनों को गंगाशहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश की जोड़ी और 43 हजार रुपए भी जब्त किए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार रात्रि ज़रिये मुखबिर सूचना मिली कि मंगलम सिटी में फ़्लैट नंबर 742 में कुछ लोग रुपयों का दांव लगाकर ताशपत्ती खेल रहे हैं।जिस पर एसआई मोनिका के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश दी गई। मौक़े से छह जनों को ताश के पत्तों पर दांव लगाते पकड़ा गया। आरोपियों के क़ब्ज़े से 43000 रुपया व एक जुआरी ओमप्रकाश लखारा के क़ब्ज़े से 71 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई। जिस पर ओमप्रकाश लखारा व अन्य पांच के विरुद्ध संगठित अपराध के तहत जुआ खेलने पर मामला दर्ज किया गया।
वहीं आरोपी ओमप्रकाश लखारा के क़ब्ज़ा से अफ़ीम बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट में गिरफ़्तार किया गया।
गौरतलब है कि दीपावली के त्योहार के मद्देनज़र विशेष टीमों का गठन कर जुआरियों पर बीएनएस के नवीनतम प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi
www.newsfastweb.com












