रामकिशन सियाग फाउण्डेशन (ट्रस्ट) की ओर से भीनासर में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
Bikaner / thenews.mobilogicx.com
यूथ कांग्रेस नेता रामकिशन सियाग की 8वीं पुण्यतिथि पर रविवार रामकिशन सियाग फाउण्डेशन (ट्रस्ट) की ओर से भीनासर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक टीम ने 500 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। रक्तदान करने के लिए 1868 जनों ने पंजीयन कराया।
ट्रस्ट के बिशनाराम सियाग ने बताया कि इस अवसर पर कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने रक्तदान शिविर को समाज के लिए उपयोगी और प्रेरणात्मक बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं में जोश है, वह समाज और देश के लिए सकारात्मक संदेश है। उन्होंने युवाओं को सामाजिक कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी किया।
सियाग ने बताया कि इस बार रक्तदान शिविर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को समर्पित किया गया है। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि युवा वर्ग देश की सेना के साथ खड़ा है, देश की सेवा के लिए युवा वर्ग सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने को हर वक्त तैयार खड़ा है।
सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चले इस शिविर में पांच सौ युवाओं ने रक्तदान किया जबकि साढ़े तेरह सौ से ज्यादा जने रक्तदान करने के लिए अपना पंजीयन करवा चुके थे, लेकिन रक्त संग्रहण टीम ने सभी रक्तदाताओं का रक्त संग्रहण करने से मना कर दिया और पंजीयन करवा चुके रक्तदाताओं से निवेदन किया कि जब भी रक्त की जरूरत होगी उन्हें सूचित कर दिया जाएगा।
सियाग ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक से शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, गरीब व असहायों के हितों के लिए कार्य किए जा रहे हैं। आमजन के हितार्थ ही पिछले कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष गणतंत्र दिवस पर ट्रस्ट को बेहतर कार्य करने पर सम्मानित भी किया है। वहीं ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट की ओर से आयोजित हुए इस शिविर में कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया, डीडवाना विधायक चेतन डूडी, बीकानेर जिला प्रमुख सुशीला सींवर, नोखा प्रधान कन्हैयालाल सियाग, पांचू प्रधान प्रतिनिधि भंवर गोरछिया, जायल के प्रधान राजेश, पूर्व प्रधान रिद्धकरण, संत रामेश्वरानंद, नोखा कृषि उपज मण्डी के अध्यक्ष भगवानाराम लेघा, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, सीआईएसएफ कमांडेंट राजीव कुलहरि, देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, उरमूल डेयरी चैयरमैन रेवतराम सियाग, पत्रकार रवि पुगलिया, कौशल दुगड़, कांग्रेस नेता प्रमोद सियाग, हनुमान बांगड़ा, मदनगोपाल, अंबाराम इणखिया, हेमन्तसिंह यादव, देवीसिंह रावलोत, आनन्द सिंह सोढ़ा, रविन्द्र कंस्वा, सत्तू खां, सुनीता गौड़, गुलाब गहलोत, श्यामसिंह भाटी, मूलाराम मेघवाल, रमजान रंगरेज, सुमित कोचर, प्रभुदयाल गोदारा, मधु महाराज आदि जने मौजूद रहे।
सियाग ने रक्तदान शिविर में आए सभी जनों का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि किसी व्यक्ति विशेष पर लगातार आठ वर्षों से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाना और उसमें सैंकड़ों यूनिट रक्त का संग्रहण किया जाना एक रिकॉर्ड ही है।
खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://bit.ly/2DYs2qS














