छत्तरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 43 किलो डोडा पोस्त बरामद

2535

एसपी सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर

चुनावों के मद्देनजर विशेष अभियान

बीकानेर। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मादक पदार्थों की सप्लाई पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी बीच शनिवार को 43 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया।

जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा की ओर से विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध हथियारों व मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लालचंद कायल और वृताधिकारी खाजूवाला इस्माइल खान के निर्देशन में थानाधिकारी संदीप कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम ने क्षेत्र के 559 आरडी के पास एक बोलेरो जीप पर सवार विनोद पुत्र मंगलराम निवासी घड़साना, श्रीगंगानगर और मकबूल पुत्र निजाम निवासी बंगला नगर को पकड़ा और उनकी जीप की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने जीप में थैलों में भरे अवैध डोडा-पोस्त चूरा बरामद किया।

जीप, दोनों आरोपियों और बरामद डोडा-पोस्त को थाने ले गए। थाने में पुलिस ने बरामद किया गया अवैध डोडा-पोस्त चूरे का तौल किया तो वह 43 किलो निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

इस कार्रवाई में थानाधिकारी संदीप कुमार के साथ एएसआई जीवराज सिंह, कांस्टेबल विनोद, वाहन चालक दुर्गादत्त, चालक कांस्टेबल विनोद शामिल रहे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.