छठी कूडो राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर व चैम्पियनशिप 16 अगस्त से
बीकानेर। कूडो एसोसियेशन ऑफ राजस्थान (कार) के तत्वावधान में छठी कूडो राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर तथा चैम्पियनशिप का आयोजन 16 अगस्त से 19 अगस्त 2019 तक जे.आर.एम. रामपुरिया भवन, महावीर चौक, गंगाशहर, बीकानेर में किया जा रहा है।
टैक्निकल डायरेक्टर रैन्सी प्रीतम सैन (ब्लैक बेल्ट जापान) ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर के इतिहास में पहली पहली बार कूडो, मिक्स मार्शल आर्ट की राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य के दस जिलों के 400 मार्शल आर्टिस्ट भाग लेंगे।
सेन्सई सोनिका सेन ने बताया कि खिलाडिय़ों को विशेष लाभ देने के लिये तथा कूडो आर्ट के प्रमोशन के लिये इस प्रशिक्षण शिविर में कूडो फेडरेशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशिहान मेहूल वोरा (8 डिग्री ब्लेक बेल्ट) को मुम्बई से आमंत्रित किया गया है जो सभी मार्शल आर्टिस्टों को मिक्स मार्शल आर्ट की विशेष तकनीकों का बारीकियों से प्रशिक्षण देंगे।
इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर व चैम्पियनशिप में विभिन्न आयु व भाग वर्ग के महिला व पुरुषों के बीच मार्शल आर्ट के महा मुकाबले होंगे। कैब के संयुक्त सचिव नगेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के लिये विभिन्न कमेटीयों का गठन किया गया है जिसमें – भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, ट्रान्सपोर्टेशन व्यवस्था, स्टेज व्यवस्था आदि प्रमुख है।