40 विकलांग विद्यार्थियों को नि:शुल्क मिलेगी मोटराइज्ड ट्राइ-साईकिल

बीकानेर। जिले के राजकीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों में नियमित अध्ययन कर रहे चलने में निःशक्त 40 विकलांग विद्यार्थियों को मोटराइज्ड ट्राइ-साईकिलें निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राइ-साइकिल चलाने में सक्षम विकलांगों को नियमित अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने तथा सुलभ आवाजाही के लिए मोटराइज्ड ट्राइ-साईकिलें निःशुल्क दी जाएंगी। इसके लिए जिले के ऐसे मूल निवासी विद्यार्थी जो न्यूनतम 10वीं कक्षा उतीर्ण हो तथा नियमित अध्ययन कर रहे हों तथा जिनके माता-पिता एवं स्वयं के स्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रुपए तक हो और चलने में 40 या 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्त आवेदन कर सकते हैं।

आवेदकों की आयु 16 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे लाभार्थियों के पास मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल चलाने का ड्राइविंग लाईसेंस भी होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत इच्छुक विकलांग विद्यार्थी वांछित दस्तावेजों सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Newsfastweb: