वर्द्धमान टैलेंट हंट
बीकानेर thenews.mobilogicx.com
बीकानेर में टैलेंट की कमी नहीं है और आज के जमाने में प्रतिभा निखारने में तकनीक का विशेष योगदान रहा है।
गायन, नृत्य आदि में कलाकारों की प्रतिभा दुनिया के सामने आए और उन्हें प्रोत्साहन भी मिले इसी उद्देश्य से श्री वर्द्धमान टैलेंट हंट की निर्देशिका ऋतु कोठारी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया है।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए चार मिनट का वीडियो प्रतिभागी को बना कर देना होगा। जिसमें वह अपने सिंगिंग अथवा डांसिंग की परफोरर्मेंस रिकॉर्ड करके 9660881768 वाट्सएप नम्बर पर 20 दिसम्बर तक भेजेगा।
जिस प्रतिभागी का वीडियो सलेक्ट किया जाता है उसे 23 दिसम्बर को 12 बजे तक शगुन पैलेस में प्रतियोगिता के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
निर्देशिका ऋतु ने बताया कि फाइनल पुरस्कार राशि 41 हजार रुपए है। 27 दिसम्बर को मेरी आवाज़ प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल होगा।
थिरकते कदम प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल 28 दिसम्बर और सेमी फाइनल 29 दिसम्बर को होगा। थिरकते कदम के सेमी फाईनल में पहुँचने वाले प्रतिभागी किसी भी थीम के साथ (अधिकतम 4 मिनट) प्रतियोगिता में उतरेंगे।