चार लाख रुपए का अवैध डोडा-पोस्त बरामद

2556
अवैध डोडा-पोस्त

छतरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई, आरोपी फरार

बीकानेर। छतरगढ़ थाना पुलिस ने आज एक बोलेरो में से अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बरामद अवैध डोडा-पोस्त की बाजार की कीमत करीब चार लाख रुपए आंकी जा रही है।

थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि वे रात को हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल विनोद कुमार, राधेश्याम सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। वे चक-3 एसडब्ल्यूएम के पास पहुंचे थे कि एक बोलेरो जीप आगे जाती हुई दिखाई दी। बोलेरो चालक ने पुलिस की जीप देखते ही रफ्तार बढ़़ा कर भाग निकलने की कोशिश शुरू कर दी। उन्होंने कुछ दूरी तक पीछा किया। इस बीच बोलेरो चालक अपने साथी के साथ गाड़ी को वहीं छोड़ कर मौके पर से फरार हो गया।

पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें अवैध डोडा-पोस्त की बोरियां रखीं थी। बोलेरो कब्जे में लेकर थाने लाया गया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी ने बताया कि दिवाली और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लालचन्द कायल और खाजूवाला के सीओ इस्माइल खान के दिशा निर्देशों से थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया गया है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.