नामांकन का तीसरा दिन, जिले भर में प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने का कार्य जारी।
बीकानेर। विधानसभा चुनाव के तहत आज जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से आदर्श शर्मा ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में, कोलायत विधानसभा क्षेत्र से पूनम कंवर ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में, प्रियंका कंवर ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। लूनकरणसर विधानसभा से लालचंद ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पश्चिम, नोखा तथा खाजूवाला विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं किया। नाम निर्देशन पत्र 19 नवम्बर तक भर जा सकेंगे।
नाम निर्देशन पत्र रविवार 18 नवम्बर को स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी दिवस को स्वीकार किए जाएंगे।