एक के बाद एक, चार बच्चों की मौत
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में एक के बाद एक चार बच्चों की मौत हो गई है। हालांकि इन चारों बच्चों की मौत का कारण अलग-अलग बीमारी है। बताया जा रहा है कि यह चार बच्चे आईसीयू में एडमिट थे। अस्पताल प्रशासन के अनुसार गर्मी अथवा अन्य छोट-मोटी बीमारियों से इन बच्चों की मौत हुई।
सौतेली बेटी ने माँ को बताई पिता की करतूत, मामला दर्ज
चूरू। सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म करने तथा सौतेले पुत्र की पिटाई करने के आरोप में रतनगढ़ जीआरपी पुलिस ने पोक्सो एक्ट के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। बलारां निवासी 32 वर्षीय धर्मपाल नायक ने अपनी 5 साल की सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। सिरसा पुलिस अधीक्षक के पास पेश हुई बच्ची की मां ने सिरसा बालकल्याण समिति के द्वारा सिरसा पुलिस ने मामला रतनगढ़ जीआरपी के पास भिजवाया था। रतनगढ़ जीआरपी पुलिस ने 11 जून को पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने 22 जून की देर रात आरोपित को लक्ष्मणगढ़ से दस्तयाब कर 23 जून को गिरफ्तार कर लिया। रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल में आज रविवार को आरोपी पिता का मेडिकल कराया गया। उक्त युवक सीकर जिले के बलारां के पास, बाला का बास-राजपुरा का रहने वाला है। आरोपी ने बिहार की रहने वाली एक विधवा महिला दो बच्चों की मां से कोर्ट मैरिज की थी। उसके बाद आरोपी मजदूरी करने सिरसा जाकर रहने लगा। वहां से 5 साल की सौतेली बेटी को लेकर चूरु आ गया था। आरोपी द्वारा इसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने पर वह बुरी तरह रोने लगी तब वापस छोड़ आया। इसके बाद 5 साल की बेटी ने मां को पिता की करतूत बताई। इतना ही नहीं आरोपी ने तीन साल के सौतेले बेटे को सिरसा रेलवे स्टेशन पर लाकर की पिटाई भी की. उसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर सिरसा एसपी के समक्ष पेश हुई. वहां से आई रिपोर्ट के आधार पर यहां रतनगढ़ जीआरपी में मामला दर्ज हुआ. उक्त दुष्कर्म का प्रयास 11 मई को किया था.
कुचामन में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत
कुचामन सिटी में करंट लगने से पिता व पुत्र की मौत होने की सूचना बताई जा रही है। खारिया निवासी पिता-पुत्र की एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करंट लगने पर आसपास मौजूद लोगों ने तुरन्त अस्पताल भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।












