बीकानेर. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत 28 से 30 सितम्बर तक तीन दिवसीय रोजगार मेला डूंगर महाविद्यालय मेंआयोजित किया जाएगा। बुधवार को प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए आयोजक मोहम्मद कलाम ने बताया कि आठवीं, दसवीं, बारहवीं पास, आईटीआई डिप्लोमा धारक कौशल प्रमाणित उम्मीदवार और स्नातक समेत अकादमिक योग्यता वाले युवा इस मेले में हिस्सा ले सकते हैं। मेले से ही जुड़ीं मैत्री त्रिपाठी ने बताया कि 40 से अधिक कंपनियां इस मेले की भागीदार होंगी। इस अवसर पर एडवोकेट अशोक भाटी व रवि अग्रवाल उपस्थित रहे।











