चुनाव की रंगत आने लगी नजर, आज कचहरी परिसर में रही उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़।
बीकानेर। विधानसभा चुनाव में आज जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।
बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से 6 उम्मीदवारों ने नामांकनप्रस्तुत किए। जिनमें स्वरूपचंद गहलोत, मंजूलता गहलोत, मूलचंद, आरिफ, मधुबाला नायक तथा बाल किशन शामिल हैं। इसी तरह बीकानेर पश्चिम से 5 उम्मीदवारों चेतन प्रकाश पणिया, नारायणहरि, हाजी मोहम्मद, नितेश कुमार तथा सुरेन्द्र सिंह ने अपने नामांकनपत्र भरे।
जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इनमें कांग्रेस से मंगलाराम गोदारा ने, भाजपा से ताराचन्द सारस्वत ने अपने नामांकन भरे। वहीं भाजपा से इस्तीफा देकर किशनाराम नाई ने स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं कालूदास तथा महेन्द्र कुमार ने भी अपने-अपने नामांकन दाखिल किए हैं।
नोखा विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को 3 व्यक्तियों ने नामांकन प्रस्तुत किए। जिनमें किशोर सिंह, बीरबल सिंह तथा नारायण शामिल हैं।
जिले के खाजूवाला, लूनकरणसर तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्रों से 2-2 व्यक्तियों ने नामांकनप्रस्तुत किए हैं। जिनमें खाजूवाला से ताराचन्द तथा गोवर्धनराम, लूनकरणसर से हरबक्श कौर तथा घनश्याम और जिले के कोलायत विधानसभा क्षेत्र से ओमप्रकाश तथा अर्जुनसिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
कोई समर्थकों के तो कोई परिवार के साथ आया
आज नामांकन भरने वाले उम्मीदवार कचहरी परिसर में अलग-अलग रंग में नजर आए। कोई अपने समर्थकों के साथ आया तो कोई अपने परिवार को साथ लेकर आया। कोई उम्मीदवार बैण्ड-बाजे के साथ तो कोई ढोल-नगाड़ों के साथ पर्चा भरने आया।
वहीं आम आदमी पार्टी से पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से एक दिव्यांग रथ पर सवार होकर नामांकनदाखिल करने पहुंचे। रथ से आगे बैण्ड-बाजे की धुनों पर उनके समर्थक थिरकते दिखाई दिए।