बीकानेर। डागा चौक स्थित श्री कृष्ण अन्न क्षेत्र के तत्वावधान में 200 परिवारों को राशन सामग्री के साथ दीपावली पूजन सामग्री भी वितरित की गई।
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन, इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब आध्या के संयुक्त आयोजन में रविवार को दीपावली पूजन सामग्री के साथ दो बर्तन व परचून सामग्री वितरित की गई। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के रघुवीर झंवर ने बताया कि दीपावली पर हर घर में खुशियां रहे इसी सोच के मध्यनजर 200 जरूरतमंद परिवारों को यह सामग्री वितरित की गई है।
झंवर ने बताया कि गत 21 वर्षों से लगातार हर माह श्रीकृष्ण अन्न क्षेत्र द्वारा 200 परिवारों को राशन कार्ड के तहत परचून सामग्री दी जाती है, और इस बार दीपावली त्योहार के चलते विशेष रूप से पूजन, बर्तन व राशन सामग्री वितरित की गई है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन अध्यक्ष सुरेश राठी, इनर व्हील क्लब अध्यक्ष पुष्पा सिंघी, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की अध्यक्ष सीमा गट्टाणी, माया चांडक, शिल्पा कुमावत, श्रीलाल चांडक, कपिल लढ्ढा, आनन्द चांडक, मगनलाल चांडक, नारायण डागा, जगदीश कोठारी, ऋषि आचार्य, प्रवीण डागा तथा राम चांडक सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।