बीकानेर में दो बिल्डिंग सीज… देखें फोटो

कोटगेट में मोदी बिल्डिंग तथा रानी बाजार में अनमोल कलेक्शन

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

सूरत की बहुमंजिला इमारत में भी भीषण अग्रिकांड के बाद अर्लट मोड में आये नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए शहर के प्रमुख मार्गो पर चिन्हित की गई सात इमारतों में से दो इमारतों को सीज कर दिया गया।

इनमें कोटगेट क्षेत्र की मोदी बिल्डिंग तथा रानी बाजार में अनमोल कलेक्शन की बहुमंजिला इमारत शामिल है।

आगजनी से बचाव के पुख्ता बंदोबश्त नहीं होने के कारण इन दोनों इमारतों को सीज किया गया है।

इस दौरान बिल्डिंग के मालिक और दुकानदार नगर निगम अधिकारियों के सामने थोड़ा समय देने की गुहार लगाते रहे लेकिन अधिकारियों ने उनकी सुनवाई नहीं की।

इनके अलावा जो इमारतें चिन्हित की गई थी,उ नमें फायर सिस्टम लगाने का काम शुरू हो चुका था। इसलिये इनके सीज की कार्यवाही में शामिल नहीं किया।

नगर निगम आयुक्त प्रदीप के गवांडे ने बताया कि अनुसार इन इमारतों के मालिकों को पहले नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद भी इन इमारतों में आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है।

ऐसे में मंगलवार को दो इमारतों को सील की गई है। इमारतों को सील करने पहुंचे दस्त में नगर निगम अग्रिशमन अधिकारी रूप सिंह,अधिशाषी अभियंता संजय माथुर, उप नगर नियोजक मामराज चौधरी,स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास के अलावा नटवर लाल आचार्य, संतोष कुमार मीणा, संजय ठोलिया,रामचन्द्र चौधरी कनिष्ठ वगैरहा शामिल थे।

वाट्सएप पर खबरों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BH8MzpmL4VYHcjOR46E6fo

Newsfastweb: