मुख्यमंत्री बेणेश्वर धाम में, की पूजा-अर्चना

2609

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम मंदिर में दर्शन किए। राजे शुक्रवार को बांसवाड़ा से बेणेश्वर धाम पहुंचीं। उन्होंने धाम के मुख्य शिवालय तथा हरि मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री ने बेणेश्वर धाम में यात्रियों और श्रद्धालुआें की सुविधाओं के लिए 11.33 करोड़ रुपये की लागत से कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी राजस्थान राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों को सभी कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।

राजे ने बेणेश्वर धाम परिसर के पास निर्माणाधीन मावजी महाराज के पेनोरमा का भी अवलोकन किया। उन्होंने आसपुर स्थित बड़लिया धूणी के महाराज योगी प्रकाशनाथ से आशीर्वाद लिया और बेणेश्वर धाम के विकास कार्यों पर चर्चा की।

इस अवसर पर जलदाय राज्यमंत्री सुशील कटारा, सांसद मानशंकर निनामा, विधायक गोपीचंद मीणा, देवस्थान विभाग के सचिव डॉ. केके पाठक, जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट तथा अन्य अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.