जयपुर। मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर जेट एयरवेज के विमान ने यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए उड़ान भरी। जब विमान 10 हजार फुट ऊंचाई पर पहुंचा तो यात्रियों को बेचैनी हुई, सिर दर्द हुआ और उनके नाक-कान से खून बहने लगा। विमान में 166 यात्री सवार थे। लेकिन 30 यात्रियों के साथ यह घटना घटित हुुई। विमान में इस तरह की घटना होने पर विमान को वापस मुंबई में उतारा गया। जिन यात्रियों ने नाक और कान से ब्लीडिंग की शिकायत की थी, उन्हें फर्स्ट ऐड मुहैया कराया गया।
दरअसल मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में 30 यात्रियों के नाक और कान से खून निकलने के पीछे ऑक्सीजन लेवल कम होना सामने आया क्रू मेंबर केबिन प्रेशर मेंटेन करने वाले स्विच को दबाना भूल गए थे। इस कारण विमान के 10 हजार फुट ऊंचाई पर पहुंचने पर लोगों में ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी। देखते ही देखते 30 लोगों के नाक और कान से खून बहने लगा, जबकि अन्य लोगों के सिर में दर्द होने लगा। अफरा-तफरी के इस माहौल में जेट एयरवेज की इस चूक के लिए सभी को परेशानी का सामना करना पड़ा।