मावा व्यापारियों ने पीबीएम में दिए 100 पंखे, पांच कूलर
पौधरोपण व चिकित्सा शिविर लगा कर मनाया 57वां जन्मदिवस
राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व किसान नेता रामेश्वर डूडी के 57वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मावा व्यापार संघ बीकानेर द्वारा पीबीएम अस्पताल में 5 एयर कूलर व 101 सीलिंग पंखे भेंट किए गए। इस डोनेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी व जिला प्रमुख सुशीला सींवर रहे जिनके करकमलों से पंखे और कूलर अस्पताल प्रशासन व अधीक्षक को सौंपा गया।
इस अवसर पर मंत्री भाटी ने कहा कि हमारे लोकप्रिय जननेता और राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का आज 57वां जन्मदिन प्रतिवर्ष की भांति पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हम सभी यहाँ पर मावा संघ द्वारा कूलर व पंखे भेट करने के लिए उपस्थित हुए।
जिला प्रमुख सींवर ने कहा की बीकानेर मावा व्यापार संघ द्वारा जो ये अच्छी पहल की है वो बहुत ही सहरानीय व पुण्य का काम है। उन्होंने बीकानेर मावा व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश तर्ड तथा मावा व्यवसाइयों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जिन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 101 पंखे व 05 कूलर भेंट किए है।
उन्होंने कहा कि इस कार्य से डूडी का जन्मदिन प्रेरणास्पद बन गया है। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, सरदार पटेल मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एचएस कुमार, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डा. पीके बेरवाल, डा. सुरेन्द्र बेनीवाल, डा. शंकर जाखड़, मावा व्यापार संघ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश तर्ड, आंबाराम इणखिया, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकृष्ण सींवर, प्रह्लाद मार्शल, सुन्दर बेरड़, ओमप्रकाश सियाग, मावा व्यापारी सदस्य ओमप्रकाश ज्याणी, धनराज मुंड, रामदेव कुकणा, मुकनाराम कुकणा, सीताराम डूडी, मोहन, अमित अग्रवाल, मनोज कुमावत, जय माँ भवानी संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश नैण आदि उपस्थित रहे।
57वें जन्मदिवस पर लगाए 57 पौधे
राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व किसान जननेता रामेश्वर डूडी के 57वें जन्मदिन पर बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में नापासर रोड पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। डूडी के 57वें जन्मदिवस पर 57 पौधे रोपित किये गए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, बिशनाराम सियाग, यूथ कांग्रेस मनोज सहारण, जिला संगठन देहात उपाध्यक्ष व खादी ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अम्बाराम इनखिया, मेजर श्यामवीर सिंह, सरपंच राजपाल, सुरेन्द्रसिंह कस्वां, पूर्व पार्षद शांतिलाल मोदी, गजानंद शर्मा, धनराज गोदारा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष अकरम सम्मा, विकास तंवर, मनोज किराडू तथा शिव गहलोत आदि उपस्थित थे।
स्वास्थ्य जांच शिविर
डूडी के जन्मदिन अवसर पर सादुलगंज स्थित चौधरी पैथलेब एण्ड इमेजिंग सेन्टर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें देहात व शहर के कुल 157 लोगों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच का लाभ प्राप्त किया। लैब संचालक श्रीकृष्ण ने बताया की शिविर में हेमोटोलोजी एनालायसीस, बायोकेमेस्टरी, थायरायढ लेवल, शूगर लेवल, ब्लड ग्रुप, सोडियम, पोटेशियम लेवल तथा ई.सी.जी. जैसे रूटिन चैकअप किये गये। शिविर में जिला प्रमुख सुशीला सींवर, यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, श्रीकृष्ण सींवर, मनोज सहारण, सुरेन्द्र कंस्वा, धनपत चायल, सुंदर बैरड़, सीताराम डूडी आदि कांग्रेस नेताओं ने पहुँच कर लैब संचालकों व स्टाफ को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।