दो पैकेट में 16 कुत्ते के बच्चों के शव, कैमरे में दिखी दो लड़कियां

2309

कोलकाता thenews.mobilogicx.com

कोलकाता में क्रूरता की हद पार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। सियालदह स्टेशन के पास स्थित एनआरएस अस्पताल परिसर में दो पैकेट में भरे 16 कुत्ते के बच्चों के शवों को बरामद किया गया है। पैकेट बंद शावकों का शव बरामद होने के बाद अस्पताल परिसर के आसपास सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है। शावकों के शव को बरामद कर पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लग सके कि इनकी मौत कैसे हुई है। बताया गया है कि जिस पैकेट से इन्हें बरामद किया गया है, उसमें बड़ी मात्रा में खाना भी मिला है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि खाने में विष मिलाकर इन्हें मारा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार दोपहर के समय सलवार कमीज और जींस टी-शर्ट पहनी हुई दो लड़कियां इस दोनों पैकेट को एनआरएस अस्पताल के अध्यक्ष दफ्तर के बाहर फेंक गई थी। पहले तो अस्पताल परिसर में मौजूद रोगियों के परिजनों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन इन दोनों पैकेट्स के फेंके जाने के तुरंत बाद एक मादा कुत्तिया इन पैकेट्स के पास आकर बैठ गई थी। वह लगातार उसे खोलने की कोशिश कर रही थी।

इसके बाद अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों को संदेह हुआ और पैकेट को खोलने का निर्णय लिया गया। अस्पताल कर्मियों की मौजूदगी में ही लोगों ने पैकेट्स को खोला। उसमें से एक के बाद एक कुत्ते के बच्चों का शव निकलने लगा। कुल मिलाकर 16 शव बरामद किए गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और इस पैकेट को बरामद कर कुत्तों की मौत की वजह समझने के लिए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। इस पैकेट में जो खाना बरामद हुआ है उसे भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आसपास का सीसीटीवी फुटेज देखकर उन लड़कियों की तलाश तेज कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कोलकाता के 70 प्रतिशत घरों में लोग कुत्ता पालने के शौकीन हैं। बावजूद इसके महानगर में इतनी बड़ी संख्या में कुत्ते के बच्चों की हत्या कर फेंकने की घटना ने एक बार फिर महानगर की संवेदनहीनता को उजागर किया है। कुछ महीने पहले बेंगलुरु में भी इसी तरह से आग में कुत्ते के कई बच्चों को जला दिया गया था। जिसे लेकर कोलकाता की सड़कों पर पशु प्रेमियों ने कैंडल मार्च निकाला था।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.