15 जून तक बीएलओ करेंगे घर-घर सर्वे

बीकानेर। निर्वाचन विभाग द्वारा 1 जनवरी 2018 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाएगा तथा अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. एनके गुप्ता ने बताया कि इस अवधि के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। इसके अनुसार 31 जुलाई को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन होगा। 31 जुलाई से 21 अगस्त तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 11 और 18 अगस्त को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक कर पठन एवं सत्यापन किया जाएगा। 12 और 19 अगस्त को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे और आपत्तियांें के आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। 20 सितम्बर से पूर्व दावे और आपत्तियों का निस्तारण होगा। 26 सितम्बर से पूर्व डेटाबेस अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कंट्रोल टेबल्स अपडेट करने तथा पूरक की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य करना होगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर को होगा।

पंद्रह तक करेंगे घर-घर सर्वे
डाॅ. गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 1 से 15 जून तक घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से किया जाए। इस दौरान 1 जनवरी 2018 के संदर्भ में मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित पात्र व्यक्तियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्राप्त किया जाएगा। 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके भावी मतदाताओं के आवेदन भी लिए जाएंगे। मतदाता सूचियों में बहु प्रविष्टियों वाले मतदाताओं, मृत मतदाताओं तथा स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं को चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को सर्वे का कार्य पूर्ण गंभीरता से करने तथा प्रतिदिन की प्रगति सूचना निर्धारित फाॅर्मेट में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Newsfastweb: