13वीं यूएसआईसी वल्र्ड रेलवे साइक्लिंग प्रतियोगिता कल से

2348
रेलवे साइक्लिंग
file photo

पहली बार बीकानेर में हो रहा अन्तरराष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बीकानेर। रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड एनई दिल्ली की ओर से बीकानेर में 12 से 15 नवम्बर तक 13वीं यूएसआईसी वल्र्ड रेलवे साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में डेनमार्क, फ्रांस, चेक गणराज्य, स्विट्जरलैंड, ग्रेट ब्रिटेन, नार्वे सहित भारत की रेलवे की टीमों के 100 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक अनिल दुबे ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वल्र्ड रेलवे साइक्लिंग प्रतियोगिता को होस्ट करने के लिए भारतीय रेलवे एवं बीकानेर मंडल खेलकूद संघ गर्व का अनुभव कर रहा है।

वल्र्ड रेलवे साइक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है, विशेषकर बीकानेर में। ऐसे में शहरवासियों के लिए ये बहुत गर्व की बात है।
प्रतियोगिता का शुरुआत समारोह जयपुर रोड स्थित होटल में होगा।

13 नवम्बर को सुबह साढ़े सात से साढ़े दस बजे टीम टाइम ट्रायल का इवेन्ट सिविल एयर पोर्ट के पास, नाल रोड पर होगा। 14 नवम्बर को सुबह साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक रोड रेस नाल रोड पर होगी। 15 नवम्बर को इनडीविजुअल टाइम ट्रायल सुबह साढ़े सात से साढ़े दस बजे तक नाल रोड पर होगा।

इसी दिन शाम को साढ़े पांच बजे जयपुर रोड स्थित होटल में समापन समारोह आयोजित होगा।

 

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.