बिजली कर्मचारी के खिलाफ अभद्रता का आरोप

Crime Report

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

कोटगेट थाने में बिजली कम्पनी के कर्मचारी के खिलाफ धक्का-मुक्की करने व अभद्रता करने का मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीदासर बारी निवासी आशा देवी देवड़ा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 30 जनवरी को सुबह करीब साढ़े दस बजे बिजली कम्पनी के कुछ कर्मचारी उसके घर में घुसे व धक्का-मुक्की करने लगे। प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि उसकी पौत्री के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगे। पुलिस ने उक्त रिपोर्ट के आधार पर धारा 38/19, 323, 448, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ पवन कुमार कर रहे हैं।

क्या है मामला

30 जनवरी को ही बिजली कर्मचारी जितेन्द्र परिहार पुत्र हरिराम परिहार ने कोटगेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 30 जनवरी को बीदासर बारी स्थित गौरीशंकर देवड़ा के घर पर बिजली मीटर बदलने गया था। इस दौरान गौरीशंकर देवड़ा, उसके परिवार की औरतें व अन्य दो जनों ने मीटर न बदलने की बात को लेकर उसके गाली-गलौच कर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान उसने अपना कार्य जारी रखा। इस पर परिवादी के हाथ में सरकारी जरूरी कागजात थे, वो आरोपियों ने हाथ से छीनकर फाड़ दिये और जानलेवा हमला किया। इस पर परिवादी ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। कोटगेट पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 323, 332, 353, 506, 34 व 3 पीडीपीपी एक्ट व 3(2) (वीए) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

chat.whatsapp.com/Hadm82K6BJSEuQIQcNX6A1

Newsfastweb: