बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व भाजपा शासित राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर जनता को झूठा लोभ दिया है। जबकि ऐसी घोषणायें मध्यम व गरीब वर्ग के लिए ये घोषणाएं ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। रसोई गेस दुगनी कीमत पर मिल रही है।
भारत सरकार पड़ौसी देशों को पेट्रोल सस्ता बेच रही है। भारत सरकार ने 13 बार एक्साइज डयूटी बढाकर पहले पेट्रोल व डीजल महंगा किया जनता की जेब पर भार डाला और अब पांच रुपये कम कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि सरकार को निरंतर बढाई गई एक्साइज डयूटठी को कम कर लोगों को उसका लाभ देना चाहिये। डॉ. कल्ला ने कहा कि दो महीने बाद के विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट मिल सके। इसके लिये यह सब किया गया है। पूर्व मंत्री डॉ: कल्ला ने कहा साढ़े चार साल तक देश की जनता लुटती गई अब चुनाव में फायदा पाने के लिये पेट्रोल डीजल के दाम कम किए गए हैं। डॉ. कल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीकानेर दौरे के दौरान की गई घोषणाये केवल चुनावी मुद्दा है।
कांग्रेस 36 कोम की पार्टी, सबका किया भला
डॉ. कल्ला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीकानेर में दिये गए उस बयान की कडी निंदा की है जिसमें शाह ने कहा कि देश में 55 साल के शासन में कांग्रेस ने सदैव बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को अपमानित किया है। डॉ. कल्ला ने भाजपा अध्यक्ष शाह के इस बयान कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति के लोगों के वोट हासिल करने के लिये बाबा साहब के नाम का इस्तेमाल किया। इस पर भी एतराज जताते हुए बताया कि कांग्रेस ने ना केवल अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के कार्य किए बल्कि सभी 36 कोम के लोगों के कल्याण का काम किया। डॉ. कल्ला ने कहा कि यह तथ्य सभी जानते है कि संविधान निर्माता डॉ आंबेडकर कांग्रेस से थे। डॉ कल्ला ने अमित शाह व भाजपा के अनुसूचित जाति से अचानक उपजे प्रेम को भी चुनावी एजेण्डा बताया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले साढे चार साल में दलितों की कोई सुध नहीं ली।
डॉ. कल्ला ने मनाया जन्मदिवस
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ बुलाक़ीदास कल्ला का जन्मदिन गुरुवार बीकानेर के अधिक क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अलसुबह से ही जहां कामगार प्रकोष्ठ में रंगोलाई महादेव मंदिर क्षेत्र में रुद्राभिषेक, उसके बाद ईदगाह के पास में गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाने का कार्यक्रम, पुष्करणा स्टेडियम के पास में केक काटने का कार्यक्रम कामगार प्रकोष्ठ द्वारा शुरू हुआ सिलसिला दिन भर चलता रहा। शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में यशपाल गहलोत के नेतृत्व में डॉक्टर बी.डी. कल्ला का जन्मदिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया केक़ काटकर सभी ने कल्ला को शुभकामनाएं प्रेषित कि वही जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा शॉल साफा और विशेष रूप से तैयार करवाया गया।