11 कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ कल से

श्री विष्णु महायज्ञ की तैयारियां पूरी, श्रद्धालुओं में उत्साह

श्रीडूंगरगढ़ ।  ।  राजमार्ग 11 पर स्थित सारस्वत चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में श्री श्री 108 मधुसूदन दास त्यागी महाराज पगला बाबा के सानिध्य में 11 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन कल सेे शुरू होगा। ये महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा।

यज्ञ की जानकारी देते हुए मुख्य यजमान जुगल किशोर तावणिया ने बताया कि रविवार को सुबह 8:15 बजे से सरकारी अस्पताल के सामने स्थित सारस्वत भवन से कलश यात्रा निकाली जाएगी।

जो यज्ञ स्थल सेसोमू स्कूल के पास सारस्वत चैरिटेबल ट्रस्ट पहुंचेगी। 29 अक्टूबर को अभिजीत मुहूर्त में 12:33 बजे अरणी मंथन के द्वारा अग्नि प्रकट कर यज्ञ प्रारंभ होगा तथा 5 नवंबर को सुबह 10:45 से 11:15 बजे यज्ञ पूर्णाहुति के साथ ही भंडारे का आयोजन रखा गया है।

 

Newsfastweb: