11 हजार दीपों से रोशन होगा गुफा मंदिर

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

सुदर्शनानगर स्थित गुफा मंदिर में 29 मार्च को शहादत को नमन व माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा। गुफा मंदिर सेवा समिति के हर्ष जग्गी ने बताया कि शुक्रवार को शहीदों के सम्मान में 11 हजार दीपों से नमन किया जाएगा तथा मशहूर कलाकार राज सहगल (Raj Sahgal) द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम शाम 6 बजे प्रारंभ हो जाएगा। जग्गी ने बताया कि सेवा को समर्पित गुफा मंदिर सेवा समिति का यह प्रयास रहा है कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता रहे।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

Newsfastweb: