पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी कर रहे पूछताछ
बीकानेर। संभाग के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में बिना इजाजत अनूपगढ़ आए 11 पाकिस्तानी नागरिकों को पुुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा है।
पुलिस जांच अधिकारी पूरणसिंह ने बताया कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे अनूपगढ कस्बे के रेलवे स्टेशन से शनिवार रात पांच पाकिस्तानी नागरिकों को बिना इजाजत अनूपगढ़ में अपने रिश्तेदार से मिलने आने पर पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये पांचों पाकिस्तानी नागरिकों सुखीमाई, त्रिलोकाराम, सुनारी माई, फेफली, थारूराम के पास मिले पासपोर्ट, वीजा हरिद्वार तक के लिए बने हुए थे लेकिन ये लोग बिना स्वीकृति के अनूपगढ़ अपने रिश्तेदारों से मिलने पहुंच गए।
पकड़े गये पांचों नागरिकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने छह और पाकिस्तानी नागरिकों–मुकनाराम, मूमल, पूजा, फुरताराम, सुल्तानाराम, भंवरियाराम को आज अलग-अलग स्थानों से पकड़ा है। इन सभी नागरिकों से पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी संयुक्त रुप से पूछताछ कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कल रात पकड़े गये पांचों पाकिस्तानी नागरिक सीमावर्ती गांव 5 एमएलडी में अपने रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे। पांचों नागरिक उनके पास ही ठहरे थे। ये सभी लोग शनिवार की रात टेंपो से अनूपगढ़ तहसील मुख्यालय पहुंचे थे। स्टेशन के बाहर ये सभी दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी बीएसएफ की गाड़ी पहुंची और सभी को पूछताछ के लिए पकड़ लिया गया।
अनूपगढ़ के डीएसपी सोहनराम विश्नोई ने बताया कि इन पांचों नागरिकों से प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी लोग हरिद्वार घूमने आए थे। हरिद्वार से पांचों नागरिक बिना स्वीकृति के अनूपगढ़ कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है।