मुझे टिकट नहीं तो किसे? मैं कांग्रेस के प्रति समर्पित
सियासत के सूरमा में आज
डॉ बी डी कल्ला
साल 1980, एक पुराने वेस्पा स्कूटर पर सवार दो लोग बीकानेर के उस वक्त के सबसे महंगे हेयर सैलून रोज हेयर सैलून पहुँचते है। उनमें से एक कहता है कि ये कल्ला जी है रामपुरिया कॉलेज में लेक्चरार है इन्हें कांग्रेस का टिकट मिला है इनके बाल काट दीजिए। हेयर ड्रेसर अनमने भाव से नजर डालता है और काम शुरू कर देता है । हैरानी इस बात की शायद उसे यकीन नही हो रहा था कि ये युवा कांग्रेस की टिकट ले आया या इस बात पर की कल्ला जी तब तक कोई गम्भीरता से नहीं ले रहा था। जी हां ये बी डी कल्ला की बात हो रही है।
दरअसल कल्ला ने एक युवा व्याख्याता से राजनीति का सफर तय किया। कहते है कि चुनाव से पहल लोग भरोसा नहीं कर रहे थे कि कल्ला जी को टिकट मिल जाएगा लेकिन ना केवल टिकट लेकर आए अपितु बीकानेर के सबसे युवा विधायक बने। इस बार भी बी डी कल्ला के लिए टिकट को लेकर कई तरह की बात कही जा रही है ।हालांकि कल्ला बाहर से कॉंफिडेंट दिख रहे है लेकिन पहली बार शीर्ष अखबारों के पहले पन्ने पर चुनाव से काफी पहले छपा बी डी कल्ला का विज्ञापन काफी कुछ कह रहा था। चाहे जो भी एक जमाने में बीकानेर में कल्ला ही कांग्रेस रहे। हालांकि आज भी वे चूक गए हो ऐसा नहीं है ,दो हारो ने कल्ला को कमजोर जरूर किया है लेकिन उनकी वापसी सम्भावनाएं खत्म नही हुई है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और प्रतिपक्ष नेता रहे बी डी कल्ला khabar the news की खास सीरीज सियासत के सूरमा में ….आज बी डी कल्ला से कुछ बेबाक सवाल
thenews.mobilogicx.com – आपको ही टिकट क्यों?
बी डी कल्ला- और किसे ? क्योंकि मैं लगातार सक्रिय रहा हूँ जनता के सुख दुख का भागीदार रहा हूँ । जहन में केवल कांग्रेस रही है। बीकानेर के विकास के मुद्दों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा हूँ। जो मुद्दा जनभावनाओं से जुड़ा रहा उस पर आवाज मुखर की है ।
उन लोगो को सब जानते है जो टिकट की बात सोच भी रहे है वे कांग्रेस के लिए क्या बोलते रहे है मुझे कहने की जरूरत नहीं। जनता सब जानती है। मैं पार्टी की रीति नीति और फैसला सबसे ऊपर है।
Khabar the news – राहुल गांधी प्रयोगात्मक राजनीति के लिए जाने जाते है । युवाओं को मौके और दो बार लगातार हारने को टिकट नहीं देने की बात को आप वरिष्ठ कांग्रेसी होने के नाते कैसे देख रहे है?
बी डी कल्ला- राहुल जी के प्रयोग सकारात्मक है मैं उनका समर्थन करता हूँ पुरानी पीढ़ी के बदले नई पीढ़ी को आगे लाने की सोच है । लेकिन वे इस बात को मानकर चलते है कि केवल युवा होने से टिकट नही दी जा सकती विनिंग कंडीडेट जरूरी है। वैसे भी मैंने पिछली बार भाजपा की आंधी में भी अंतर को कम किया है। मैं अभी बुजुर्ग की श्रेणी में तो नहीं हूं बाकी राहुल गांधी जी और पार्टी आलाकमान जो तय करे।
Khabar the news – कहते है कि बी डी कल्ला बेहद महत्वकांक्षी है । इस वजह से कुछ बड़े नेताओ ने भी उनसे मुह मोड़ लिया और चुनाव हार गए?
बी डी कल्ला- नो ,नो टोटली रॉंग परसेप्शन। मैं बिल्कुल महत्वकांक्षी नहीं हूं।काम में भरोसा करता हूँ। मैंने तो कई बार कहा है केवल बीकानेर का विकास ही मेरा लक्ष्य है। जनता मुझे जीता कर भेजे मैं पूरी तरह बीकानेर के लिए समर्पित रहूंगा। मैंने कभी पद की बात नही की जो भी दिया पार्टी ने मेरी मेहनत और समर्पण से ज्यादा बीकानेर की जनता पर भरोसा करके दिया।
Khabar the news – कहा जा रहा स्वजातीय लोगो में अभी भी नाराजगी है आपको लेकर ?
बी डी कल्ला- मैं 36 कौमो को साथ लेकर चलता हूँ। मैं पिछली बार भी 7 राउंड आगे था। जिस जाती की आप बात कर रहे है उस जाति के बाहुल्य वाले बूथों पर 65 प्रतिशत समर्थन मुझे मिला है फिर कैसे कह सकते है कि नाराजगी है। ऐसा नहीं है । अब सब साथ ही नही दिल से चाहते है कि बी डी कल्ला जीते।
Khabar the news बीकानेर पश्चिम विधानसभा में चुनाव के प्रमुख मुद्दे क्या है?
बी डी कल्ला- 10 साल विधायक का फेलियर सबसे बड़ा मुद्दा है। एक प्राईमरी स्कूल तक नहीं खुलवा पाए।150 विद्यालय बंद हो गए। नाली सीवरेज लाइट सब चौपट । ये मुद्दे है ।बीकानेर विकास में पिछड़ गया सबसे बड़ा मुद्दा है। रेल फाटक से लेकर आप कोई भी समस्या बता दीजिए जो सुलझाई गई हो।
Khabar the news – लोग कहते है कल्ला जी तो अच्छे आदमी है लेकिन उनको वोट देने का मतलब तीन चार MLA तैयार करना है ? मतलब सत्ता में परिवार का सीधा दखल?
बी डी कल्ला- देखिए अब विरोधियों के पास कुछ नहीं होगा तो कुछ तो दुष्प्रचार करेंगे ही ना । आप बताइए मैं चुनाव कब हारा? जब विपक्ष में रहा ।मंत्री रहते हुए चुनाव नही हारा। मैंने हमेशा मंच से कहा कि सीधे मुझसे मिलिए ।मेरे परिवार को कुछ लोग नाहक ही बदनाम कर रहे है।मैं तो कही भी कभी भी बिचौलियों की कल्चर का आदमी ही नहीं रहा।
Khabar the news कहा जा है बीकानेर में कांग्रेसी नेता कांग्रेस की जीत से ज्यादा इसे उसे हराने की चिंता में लगे है मतलब गुटबाजी साफ है। मानो विधायक से पहले मंत्री बनने की रेस हो?
बी डी कल्ला- कांग्रेस एक जुट है। मैं हमेशा कांग्रेस के प्रति निष्ठावान रहा हूँ सभी नेता एकजुट है। मेरे सामने तो ऐसी कोई बात नहीं आई। सभी एकजुटता से लड़ेंगे।












