जयपुर। 10वीं बटालियन आरएसी (आईआर) बीकानेर द्वारा 14 एवं 15 जुलाई 2018 को आयोजित कांस्टेबल सामान्य एवं कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
कमाण्डेन्ट 10वीं बटालियन आरएसी (आईआर) बीकानेर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सफल परीक्षार्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है । लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए नियत तिथि की सूचना पृथक से भिजवाई जाएगी











