हृदय अस्पताल के बेसमेंट में 10 फीट भरा पानी

 शुरू नहीं हुई निकालने की कोशिश

बीकानेर। पीबीएम हृृृदय अस्पताल के बेसमेंट में बरसात का पानी भर गया है। रविवार शाम तक बेसमेंट में भरे पानी को निकालने की कोशिश शुरू नहीं कि गई थी। जिससे अस्पताल में भर्ती रोगियों और उनके परिजनों में में भय व्याप्त है।

जानकारी के मुताबिक पिछले 20 घंटे हुई बारिश का पानी हृदय अस्पताल के दोनों भवनों में बने बेसमेंट में लगभग 10-11 फ़ीट तक भर गया। इसकी सूचना स्टाफ ने अस्पताल प्रभारी डॉ. डी. अग्रवाल को दी। उन्होंने मौका देखकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल और पीबीएम अधीक्षक को बताया।

मेडिकल कॉलेज और पीबीएम प्रशासन के चिकित्सक अधिकारियों ने भी मौके का मुआयना किया। इस बीच कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका भी मौके पर पहुंचे और वहां अधीनस्थों को बरसाती पानी निकालने के निर्देश दिए। हैरानी की बात तो ये है कि उनके निर्देशों के बावजूद बेसमेंट में से पानी निकालने का कार्य शाम तक शुरू नहीं हुआ था।

मोर्चरी के आगे 4 फ़ीट पानी

जानकारी के मुताबिक पीबीएम परिसर स्थित मोर्चरी के आगे भी काफी पानी जमा था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार वहां लगभग 4 फ़ीट पानी भरा था। यहां से जब तक बरसाती पानी नहीं निकाला जाएगा तब तक ह्रदय अस्पताल के बेसमेंट में से भी बरसाती पानी निकाला जाना मुश्किल है।

9 साल पहले यहां बुलाए गए थे सैनिक

जानकारी के मुताबिक 9 साल पहले भी हृदय अस्पताल के बेसमेंट में पानी भर गया था, उस दौरान वहां प्रशासन ने सेना को मदद के लिए बुलाया था। सेना ने हृदय अस्पताल के दोनों भवनों के बेसमेंट में भरे बरसाती पानी को पंप के जरिए निकाला था।

कार्य जल्दी शुरू नहीं किया तो हो सकता है नुकसान

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बेसमेंट में पानी काफी ज्यादा भर हुआ है। जल्दी ही इसे निकालने का का कार्य शुरू नहीं किया गया तो बड़ा नुकसान होने की आशंका प्रबल होती चली जायेगी।

 

Newsfastweb: