भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया।भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज को 3-0 से जीत लिया। इसी जीत के साथ अगले महीने से शुरू होने वाले एशियाई खेलो में अपनी मजबूत दावेदारी के संकेत दे दिए है।
रोमांचक मुकाबले में भारत ने 4 गोल किये वही न्यूज़ीलैंड एक भी गोल नहीं कर सका। भारत की और से आठवें मिनट में रुपिंदरपाल सिंह ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 15 वें मिनट में सुरेन्द्र और 44 वें मिनट में मंदीपसिंह ने गोल कर 3-0 की बढ़त दिलाई, मैच के 60 वें मिनट में आकाशदीप ने गोल कर टीम को जीत दिलवा दी।