मात्र चंद रुपयों में आपकी ऑनलाइन डिटेल व फेसबुक का पासवर्ड तक बेचा जा रहा है। मनीगुरु की सर्वे रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि कुछ हैकर ऐसे हैं जो लोगों की ऑनलाइन डिटेल को विक्रय कर रहे हैं। डिजीटल युग में आंखों के सामने चोरी का यह नायाब तरीका है।
रेल टिकट बुक करना हो या पैसे ट्रांजेक्शन या फिर घर का बिजली बिल जमा करना हो, सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक लोग अपने आवश्यक कार्यों का निपटारा करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। अधिकांश इंटरनेट यूजर्स फेसबुक और ईमेल का इस्तेमाल करते हैं। यूं कहें तो इंटरनेट हमारी जरूरत बन चुकी है। लेकिन जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है, इससे जुडे फ्रॉड के मामले भी बढऩे लगे हैं। निजी जानकारियां चुराई जाने लगी है और इसकी खरीद-बिक्री शुरू हो गई है।
जानकारी मिली है कि फेसबुक पासवर्ड की कीमत 300 रुपए तक में दी जा रही है तो लाख रुपए में ऑनलाइन पूरी डिटेल दी जा रही है। अमेजन सहित ऑनलाइन मार्केट आईडी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड सभी के पासवर्ड पिन नम्बर विक्रय के लिए हैकरों द्वारा हाजिर है। अब इस बड़ी समस्या के हालांकि इलाज भी हैं कि आप अपने पासवर्ड को कितना सुरक्षित बना सकते हैं, जिसमें मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड जैसे तरीके से बचकर आप अपनी ऑनलाइन जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।











