हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार : बेनीवाल

बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शनिवार को लूनकरणसर विधानसभा क्षेत्र के कालू गांव में मेरा बूथ मेरा गौरव, बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी निजामुद्दीन ने कार्यकर्ताओं को दोहरी जिम्मेदारी निभाने को कहा।

वीरेन्द्र बेनीवाल ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया तथा कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत बनाने का आह्वान किया। जिला देहात कमेटी के प्रभारी भरतराम मेघवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में समय बहुत कम है, सभी कार्यकर्ता भाजपा सरकार की विफलता से लोगों को अवगत कराएं। सम्मेलन में जिला देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, सह प्रभारी पवन गोदारा, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, मालाराम शर्मा, हरजिंदर सिंह बराड़, गोविंदराम गोदारा, यूथ कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, राजाराम झोरड सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Newsfastweb: