दिल्ली। भाजपा के दौसा सांसद रहे हरीश मीना ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। हरीश मीना राजस्थान के डीजीपी भी रहे हैं। आज मीना ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के साथ ही बामनवास से चुनाव लडऩे संभावना जताई जा रही है। अशोक गहलोत, सचिन पायलट व रामेश्वर डूडी ने हरीश मीना का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया है तथा कहा कि मीना के जुडऩे से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
इस दौरान राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि हरीश मीणा का पूरा परिवार कांग्रेस में रहा है और अब दोनों भाई मिलकर कांग्रेस को मजबुत करने का काम करेंगे। वैसे प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरिश मीणा ने कहा कि वो बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए है। पार्टी के निर्देशानुसार वो कांग्रेस को मजबुत करने का काम करेंगे। बीजेपी के दौसा सांसद हरीश मीणा ने दौसा से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और इस दौरान अपने भाई और कांग्रेस उम्मीदवार नमोनारायण मीणा को हराया था।











