शनिवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर शनि मंदिरों में सवेरे से ही श्रद्धालु जुटने लगे। पब्लिक पार्क स्थित शनि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होने लगे थे।
हरियाली अमावस्या के दिन जहां शनि मन्दिरों में विशेष शृंगार किया गया वहींं पब्लिक पार्क स्थित शनि मंदिर में भक्तों ने अपने अराध्य को छप्पन भोग भी अर्पित किये। मन्दिर प्रांगण में सुबह यज्ञ के साथ शनिदेव को 251 किलो बूंदी का भोग लगाया गया।
आज के विशेष दिन इस मन्दिर में भंडारे की व्यवस्था भी की गई है, शाम को सुंदरकांड का पाठ रखा गया है।